Mumbai : कमाल आर. खान को 2016 के एक मामले में हिरासत में लिया गया, थाने लाने के बाद छोड़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 26, 2023

अभिनेता कमाल आर. खान को कुछ अभिनेत्रियों और मॉडल के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के एक पुराने मामले में सोमवार को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि खान को वर्सोवा पुलिस थाने लाया गया और रिहा करने से पहले उन्हें एक नोटिस दिया गया। अधिकारी ने बताया कि वर्सोवा पुलिस ने 2016 में कुछ अभिनेत्रियों और मॉडल के खिलाफ सोशल मीडिया मंच ट्विटर (अब ‘एक्स’) पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में अभिनेता खान के खिलाफ एक लुकआउट नोटिस जारी किया था, इसके आधार पर ही उन्हें हिरासत में लिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘खान को पुलिस थाने लाया गया। नोटिस दिए जाने के बाद उन्हें जाने दिया गया।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी