Mumbai: फिल्म निर्माता के साथ 10.35 लाख रुपये की धोखाधड़ी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 27, 2023

मुंबई के अंधेरी में एक फिल्म निर्माता के साथ उनके घरेलू सहायक ने 10.35 लाख रुपये की कथित तौर पर धोखाधड़ी की। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 1990 के दशक में रिलीज हुई ‘बागी’, ‘एक था राजा’, ‘आक्रोश’, ‘प्यासा’ जैसी फिल्मों के निर्माता रमेश जगदीश शर्मा (65) ने मंगलवार को डीएन नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

उन्होंने कहा, ‘‘शर्मा की शिकायत के अनुसार, उनके घरेलू सहायक इरफान जावेद सैय्यद ने यूपीआई-आधारित एक ऐप डाउनलोड किया और शर्मा के बैंक खाते को उससे जोड़ दिया। वह उनके साथ पांच साल से काम कर रहे है।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘29 जून से 11 अक्टूबर के बीच 20 वर्षीय आरोपी ने शर्मा के खाते से 10.35 लाख रुपये हस्तांरित कर लिये।

प्रमुख खबरें

हैरिस के भाषणों में भी जिक्र नहीं, दरकिनार किए जाने से निराश हुए बाइडेन

Haryana Elections 2024: शनिवार को वोटिंग, 1027 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला, ये हैं प्रमुख उम्मीदवार

इजरायल ने बेरूत में किया एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह के कम्युनिकेशन यूनिट का कमांडर ढेर

मार्शलों को बहाल करने की BJP ने की मांग, विजेंद्र गुप्ता ने पूछा- 7 महीनों तक उन्हे सैलरी क्यों नहीं दी गई?