By रेनू तिवारी | Aug 16, 2024
मुंबई जाने वाली अकासा फ्लाइट की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी क्योंकि एक यात्री बीमार हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि 172 यात्रियों को लेकर आ रही अकासा एयर की वाराणसी-मुंबई फ्लाइट को गुरुवार को भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी, क्योंकि एक यात्री बीमार हो गया।
एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि एक यात्री की तबीयत खराब होने के बाद पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और सुबह 11.40 बजे इमरजेंसी लैंडिंग करवाई। गंभीर हालत में यात्री को अस्पताल ले जाया गया। अवस्थी ने बताया कि जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद फ्लाइट शाम 5 बजे अपनी यात्रा फिर से शुरू करेगी।
इस जिले में बीएसएफ की गेडे सीमा चौकी के पास पहली बार महिला सीमा रक्षकों की अदला-बदली हुई, जबकि इस घटना के बाद 4,000 किलोमीटर से ज्यादा लंबे मोर्चे पर "हाई अलर्ट" जारी है।