By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 16, 2022
मुंबई। महाराष्ट्र के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी। अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता दक्षिण मुंबई के कोलाबा पुलिस थाने में दर्ज एक मामले में आरोपी है और एक सहायक निरीक्षक सहित दो पुलिसकर्मियों ने मामले में उसकी मदद करने के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘शिकायतकर्ता द्वारा एसीबी से संपर्क करने के बाद, हमने दावों का सत्यापन किया और बृहस्पतिवार को दो पुलिसकर्मियों को 37,000 रुपये स्वीकार करते हुए पकड़ लिया। कांस्टेबल को पहले पकड़ा गया और एपीआई को पूछताछ के आधार पर पकड़ा गया।’’ उन्होंने कहा कि दोनों को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।