लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में मंगलवार रात्रि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आयोजित रात्रिभोज में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव पहुंचे लेकिन सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तथा बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती इस रात्रिभोज में शामिल नहीं हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को शहर आगमन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पांच कालीदास मार्ग पर उनके सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया।
मुलायम रात्रिभोज के लिये निर्धारित समय से पहले ही मुख्यमंत्री आवास पहुंच गये। रात्रिभोज में राज्यपाल राम नाईक, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा सहित योगी मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्री तथा भाजपा के संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े पदाधिकारी भी शामिल थे। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी से जब पूछा गया कि क्या सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्यमंत्री के रात्रिभोज में शामिल हुये तो उन्होंने कहा कि नहीं वह रात्रिभोज में नहीं गये। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस रात्रिभोज के लिये प्रमुख विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया था।
इससे पहले प्रधानमंत्री मंगलवार शाम लखनऊ पहुंचे। पहले उन्होंने केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई) का निरीक्षण किया बाद में अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में लोकार्पण तथा अन्य कार्यक्रमों में भाग लिया।