मुकुल राय कथित फोन टैपिंग के खिलाफ पहुंचे दिल्ली उच्च न्यायालय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 17, 2017

नयी दिल्ली। भाजपा नेता मुकुल राय ने अपना फोन कथित तौर पर टैप किये जाने को लेकर केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद मुकुल राय हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि पिछले कुछ महीने में कोलकाता और दिल्ली प्रवास के दौरान लगातार उनकी गतिविधि पर नजर रखी गयी।

न्यायमूर्ति विभू बखरू के सामने यह याचिका सुनवाई के लिये तो उन्होंने इसे 20 नवंबर के लिये सूचीबद्ध कर दिया। याचिका में राय के दूरसंचार सेवा प्रदाता महानगर टेलीफोन निगम और वोडाफोन को, उनके या उनके परिजनों को भेजे गए या प्राप्त टेलीग्राफिक संदेश पकड़ने के लिए केंद्र या राज्य सरकार की ओर से अगर निर्देश दिया गया है तो, उसे अदालत में पेश करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।

वकील कुमार दुष्यंत सिंह ने राय की याचिका दाखिल की है। उन्होंने अपनी याचिका में दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी से नहीं जुड़े कुछ अन्य लोगों ने भी इस तरह की शंका प्रकट की है। याचिका में कहा गया, ‘‘हाल में भारी उद्योग और लोक उपक्रम राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने भी आरोप लगाया कि चुनिंदा लोगों के मोबाइल फोन को पश्चिम बंगाल में टैप किया जा रहा है।'

 

प्रमुख खबरें

Arjun Kapoor से अलग होने के बाद Malaika Arora नये साल में चुनेंगी नयी राह, I am single वाले कमेंट पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Maha Kumbh 2025: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, स्थापित करेगा बाल सहायता डेस्क

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?

संविधान, आरक्षण और डॉ अंबडेकर पर कांग्रेस की विकृत राजनीति हो रही बेनकाब