IPL 2024 से पहले एमएस धोनी ने फैंस को चौंकाया, कप्तान नहीं इस किरदार में आएंगे नजर

By Kusum | Mar 05, 2024

आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। पहला मुकाबला डिफेंडिग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। हालांकि, सीजन की शुरुआत से पहले एमएस धोनी ने अपने फैंस के लिए बड़ा तोहफा दिया है। धोनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर बताया है कि वे आने वाले 17वें सीजन में नए किरदार में नजर आएंगे। अब माही के फैंस उनके होने वाले नए किरदार का इंतजार बेसब्री के साथ कर रहे हैं। 


आईपीएल 2023 में अपनी शानदार कप्तानी से सीएसके को चैंपियन बनाने वाले एमएस धोनी भी आईपीएल 2024 के लिए अपनी तैयारियां शुरु कर चुके हैं। हालांकि, वे आगामी सीजन में एक कप्तान के रूप में खेलेंगे या नहीं इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। 4 मार्च को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, 'नए सीजन और नए किरदार के लिए इतंजार नहीं कर सकता, बने रहिए।'


इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि, माही नए सीजन से पहले नए अवतार में नजर आने वाले हैं। लेकिन इस बात की उन्होंने अभी तक पुष्टि नहीं की है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या एक बार फिर कैप्टन कूल कप्तानी के तौर पर किसी और को मौका देंगे। जैसा कि पहले जडेजा के साथ कर चुके हैं। 


बता दें कि, एमएस धोनी अपनी कप्तानी में चेन्नई को पांच बार चैंपियन बना चुके हैं। उनकी कप्तानी की तारीफ न केवल उनके फैंस करते हैं बल्कि विरोधी भी करते हैं। उन्होंने पहली बार सीएसके को साल 2010 में चैंपियन बनाया था। इसके बाद 2011, 2018, 2021 और 2023 तक ये सिलसिला कायम रहा। आने वाले आईपीएल 2024 का खिताब भी धोनी सीएसके की झोली में डालना चाहेंगे। अगर वे इस बार सीएके को खिताब दिलाने में कामयाब हो जाते हैं तो वे आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार अपनी टीम को ट्रॉफी दिलाने वाले कप्तान बन जाएंगे। 


कैप्टन कूल के लिए साल 2023 शानदार रहा था। उन्होंने येलो आर्मी के लिए एक फीनिशर का किरदार प्ले किया था। माही ने पिछले सीजन 16 मैच में भाग लेते हुए 34.67 की औसत से सात 104 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट शानदार रहा था। 

प्रमुख खबरें

Tawang को चीन के कब्जे से बचाया! कौन हैं मेजर खातिंग? जिनका म्यूजियम ड्रैगन को दिलाता रहेगा भारत के पराक्रम की याद

Delhi Capitals ने Rishabh Pant से किया किनारा, आईपीएल 2025 के लिए इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

Diwali 2024: देशभर में दिवाली की धूम, जगमग हुआ सारा नजारा, जले खुशियों के दीप, पटाखों की धूम

Punjab Kings ने महज दो खिलाड़ियों को किया रिटेन, अर्शदीप और शिखर को दिखाया बाहर का रास्ता