वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार पर MS धोनी ने तोड़ी चुप्पी, बताई यह अहम बात

By अनुराग गुप्ता | Jan 13, 2020

नयी दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल खेले गए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मार्टिन गुप्तिल के हाथों महेंद्र सिंह धोनी रन आउट हो गए थे। धोनी के रन आउट होने के साथ ही भारतीय फैन्स निराश हो गए, क्योंकि धोनी ही वह आखिरी उम्मीद थे जो टीम को वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा सकते थे। इस मुकाबले के बाद से अब तक धोनी ने टीम इंडिया से खुद को अलग रखा।

इसे भी पढ़ें: MS Dhoni जल्द ही वनडे क्रिकेट को कह सकते हैं अलविदा, हेड कोच रवि शास्त्री ने दिए संकेत

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 के लिए टीम इंडिया का भी हो गया ऐलान

वर्ल्ड कप के बाद से अभी तक महेंद्र सिंह धोनी ने कोई भी मुकाबला नहीं खेला। यहां तक की न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है और इसमें भी धोनी का नाम नहीं है। जिसके बाद से एक बार फिर से उनके संन्यास लेने की चर्चा तेज हो गई है।

इसे भी पढ़ें: मुझे यकीन है कि भविष्य को लेकर धोनी ने कप्तान और कोचों से बात की होगी

धोनी ने आखिर तोड़ी चुप्पी

एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में धोनी ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वर्ल्ड कप के पहले मैच में मैं रन आउट हुआ और इस मैच में भी हुआ। मैं अपने आप से बार-बार कहता रहा कि मैंने डाइव क्यों नहीं लगाई ? उस 2 इंच की दूरी को लेकर मैं खुद से कहता रहूंगा कि मुझे वो डाइव लगा देनी थी।

गौरतलब है कि बारिश के कारण बाधित हुए मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रन से मिली हार के साथ ही टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत