वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार पर MS धोनी ने तोड़ी चुप्पी, बताई यह अहम बात

By अनुराग गुप्ता | Jan 13, 2020

नयी दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल खेले गए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मार्टिन गुप्तिल के हाथों महेंद्र सिंह धोनी रन आउट हो गए थे। धोनी के रन आउट होने के साथ ही भारतीय फैन्स निराश हो गए, क्योंकि धोनी ही वह आखिरी उम्मीद थे जो टीम को वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा सकते थे। इस मुकाबले के बाद से अब तक धोनी ने टीम इंडिया से खुद को अलग रखा।

इसे भी पढ़ें: MS Dhoni जल्द ही वनडे क्रिकेट को कह सकते हैं अलविदा, हेड कोच रवि शास्त्री ने दिए संकेत

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 के लिए टीम इंडिया का भी हो गया ऐलान

वर्ल्ड कप के बाद से अभी तक महेंद्र सिंह धोनी ने कोई भी मुकाबला नहीं खेला। यहां तक की न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है और इसमें भी धोनी का नाम नहीं है। जिसके बाद से एक बार फिर से उनके संन्यास लेने की चर्चा तेज हो गई है।

इसे भी पढ़ें: मुझे यकीन है कि भविष्य को लेकर धोनी ने कप्तान और कोचों से बात की होगी

धोनी ने आखिर तोड़ी चुप्पी

एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में धोनी ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वर्ल्ड कप के पहले मैच में मैं रन आउट हुआ और इस मैच में भी हुआ। मैं अपने आप से बार-बार कहता रहा कि मैंने डाइव क्यों नहीं लगाई ? उस 2 इंच की दूरी को लेकर मैं खुद से कहता रहूंगा कि मुझे वो डाइव लगा देनी थी।

गौरतलब है कि बारिश के कारण बाधित हुए मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 18 रन से मिली हार के साथ ही टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा