By रितिका कमठान | Mar 31, 2025
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 कुछ खास उपलब्धि लेकर नहीं आया है। आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स अबतक अपना जीत का खाता नहीं खोल सकी है। चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स ने रविवार 30 मार्च को मात दे दी है। चेन्नई छह रनों से ये मैच हारी है।
इस बीच महेंद्र सिंह धोनी का राहुल द्रविड़ से मिलने पहुंचे है। मैदान पर ही राहुल द्रविड़ से मिलने महेंद्र सिंह धोनी पहुंचे, जिसकी लगातार चर्चा हो रही है। गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ के पैर में चोट लगी हुई है। बेंगलुरु में एक क्रिकेट मैच खेलने के दौरान राहुल द्रविड़ के पैर में चोट लगी थी। आईपीएल 2025 के मैच के दौरान राहुल द्रविड़ लगातार व्हीलचेयर या फिर बैसाखी के सहारे ही चल रहे है। उनकी फोटो-वीडियो भी लगातार वायरल हो रही है।
हार के बाद द्रविड़ से मिले धोनी
राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स को छह रनों से मात दे दी है। इस मैच के बाद धोनी द्रविड़ से उनका हालचाल जानने पहुंचे। दोनों ने कुछ देर बात की। चेन्नई सुपर किंग्स के अन्य खिलाड़ियों ने भी राहुल द्रविड़ से मिलकर उनका हाल जाना। सोशल मीडिया पर दो शानदार खिलाड़ियों की मुलाकात का वीडियो वायरल हो रहा है।
एमएस धोनी इस सीजन में फ्लॉप
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस बार माही लक काम नहीं कर रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स को 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था जिसे हासिल करने में टीम पीछे रह गई। चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 63 रनों की पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति में लेकर गए। हालांकि उनकी पारी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हुई। एमएस धोनी बैटिंग करने तब आए जब टीम को 54 रनों की जरुरत थी मगर तबतक अधिक गेंदे नहीं थी। महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में अधिक कमाल नहीं कर सके और 11 गेंद में 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस मैच में चेन्नई को छह रनों से हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान भी इस सीजन का पहला मुकाबला जीत गई है।