T20 मुकाबले के लिए धोनी को नहीं मिली टीम में जगह, पंत शामिल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 27, 2018

पुणे। महेंद्र सिंह धोनी को वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 श्रृंखलाओं के लिये भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है और चयनकर्ताओं द्वारा शुक्रवार देर रात लिये गए इस फैसले से इस प्रारूप में पूर्व कप्तान के कैरियर का अंत लगभग तय हो गया है।  एक अन्य फैसले में कप्तान विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला से आराम दिया गया है। रोहित शर्मा को कार्यवाहक कप्तान बनाया गया है।

एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने शुक्रवार को देर रात हुई बैठक में यह फैसला लिया। समिति ने कहा कि 2007 विश्व कप विजेता कप्तान धोनी को आराम दिया गया है और भारत दूसरे विकेटकीपर के विकल्प पर विचार कर रहा है। यह पूछने पर कि क्या टी20 में धोनी का कैरियर खत्म हो गया है, प्रसाद ने ना में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हम दूसरे विकेटकीपर को भी आजमाना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी ने विजय हजारे मैच में खेलने से इनकार किया

टी20 टीम में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत को जगह दी गई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैच 21 नवंबर से खेले जायेंगे। धोनी ने 93 टी20 मैचों में 127–09 की स्ट्राइक रेट से 1487 रन बनाये हैं। मुरली विजय को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिये टीम में जगह दी गई है जबकि ईशांत शर्मा की भी वापसी हुई है। रोहित को अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। वहीं पंत के साथ पार्थिव पटेल को दूसरे विकेटकीपर के रूप में रखा गया है।

टीमें:- वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 मैचों के लिये टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कृणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, शाहबाज नदीम।

इसे भी पढ़ें: विश्व कप से पहले महेंद्र सिंह धोनी के लिए आसान नहीं होगी राह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों के लिये टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, पृथ्वी साव, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, पार्थिव पटेल, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों के लिये टी20 टीम : विराट कोहली (कप्तान) , रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, कृणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, खलील अहमद।

न्यूजीलैंड ए के खिलाफ पहले चार दिवसीय मैच के लिये भारत ए टीम : अजिंक्य रहाणे (कप्तान) , मुरली विजय, पृथ्वी साव, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, पार्थिव पटेल, के गौतम, शाहबाज नदीम, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, आर गुरबानी, विजय शंकर, केएस भरत।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी