23 जुलाई की शाम को होगा राष्ट्रपति मुखर्जी का विदाई कार्यक्रम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 17, 2017

संसद के सदस्य राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आगामी रविवार को एक कॉफी टेबल बुक विदाई उपहार के तौर पर भेंट करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने रविवार को सर्वदलीय बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ''23 जुलाई की शाम राष्ट्रपति के लिए एक विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस मौके पर सांसद उनको अपनी हस्ताक्षर वाली कॉफी टेबल बुक भेंट करेंगे।’’

 

मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को पूरा हो रहा है। अगले राष्ट्रपति 25 जुलाई को शपथ लेंगे। सुमित्रा महाजन ने कहा कि नौ अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर लोकसभा में इस विषय पर चर्चा की योजना है। उन्होंने कहा कि सदस्यों ने सहमति जताई कि सदन की 19 दिनों की कार्यवाही में कोई व्यवधान नहीं पड़ना चाहिए।

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी