By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 27, 2025
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बृहस्पतिवार को कहा कि एक साथ चुनाव के प्रावधान वाले दो विधेयकों पर विचार कर रही संसदीय समिति के समक्ष सांसद ‘‘एक राष्ट्र एक चुनाव’’ की अवधारणा पर अपने विचार और दृष्टिकोण साझा कर सकते हैं।
बिरला ने सदन में कहा कि कई युवा सांसदों ने विभिन्न विषयों से संबंधित अलग-अलग बैठकों के दौरान उनके समक्ष इस अवधारणा पर अपने विचार साझा किए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘नये सांसदों ने बहुत अच्छा तर्क दिया है।’’
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह सांसदों से अनुरोध करेंगे कि वे अपने विचारों को भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी की अध्यक्षता वाली संसद की संयुक्त समिति के साथ साझा करें।