मप्र: गर्भवती आदिवासी महिला को अस्पताल के बिस्तर से खून के धब्बे साफ करने को मजबूर किया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 03, 2024

मध्य प्रदेश के डिंडोरी में एक सरकारी अस्पताल के बिस्तर पर एक गर्भवती आदिवासी महिला को खून के धब्बे साफ करने के लिए कथित तौर पर मजबूर करने का मामला सामने आया है। बिस्तर पर उसके पति के खून के धब्बे लगे थे।

अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रघुराज मरावी (28) पर रिश्तेदारों ने जमीन विवाद को लेकर हमला कर दिया था और उसे बृहस्पतिवार की रात घायल अवस्था में सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘बाद में उनकी मौत हो गई। उनकी पत्नी रोशनी बाई, जो पांच महीने की गर्भवती हैं, को उस बिस्तर से खून के धब्बे धोने पड़े जिस पर उन्हें भर्ती कराया गया था। यह घटना शनिवार को हुई। हमने नर्सिंग अधिकारी राकुमारी मरकाम और छोटी बाई ठाकुर को निलंबित कर दिया है और चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह का तबादला कर दिया है।’’

उन्होंने बताया कि हमले में रघुराज के भाई शिवराज मरावी (40) और पिता धरम सिंह मरावी (65) की मौत हो गई जबकि दूसरे भाई रामराज को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार यह हमला जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर लालपुर गांव में एक जमीन पर फसल काटने को लेकर हुए विवाद के कारण किया गया था।

प्रमुख खबरें

Pros And Cons Of Vibrators । मजे देने वाले वाइब्रेटर कर सकते हैं हालत खराब, संभलकर करें इनका इस्तेमाल

सरकारी नियंत्रण से मुक्त हो हिंदू मंदिर, विश्व हिंदू परिषद चलाएगा अभियान, सपा का आरोप- ध्यान भटकाने की कोशिश

तेलंगाना में झील में महिला कांस्टेबल, दो अन्य के शव मिले

ज़िंदगी में ‘अ’ का प्रवेश