मप्र : एटीएम के अंदर पुलिस कांस्टेबल से लूटपाट, दो गिरफ्तार

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 09, 2025

मप्र : एटीएम के अंदर पुलिस कांस्टेबल से लूटपाट, दो गिरफ्तार

ग्वालियर में मंगलवार दोपहर बदमाशों के एक समूह ने एक एटीएम के अंदर एक पुलिस कांस्टेबल से लूटपाट की। इतना ही नहीं, बेखौफ बदमाश भागने के लिए कांस्टेबल को अपने कार की बोनट पर एक किलोमीटर दूर तक लेकर भी गए और इस दौरान लापरवाही से गाड़ी चलाई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना झांसी रोड इलाके में उस समय हुई जब नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) मनीष यादव के आधिकारिक चालक कांस्टेबल नरेंद्र पलिया एटीएम बूथ से बाहर निकल रहे थे।

पालिया ने संवाददाताओं को बताया कि तीन-चार युवक बूथ में घुस आए और उनसे मारपीट की। बदमाशों ने उनके डेबिट कार्ड तथा निकाली गई 10,000 रुपये की धनराशि भी छीन ली। इसके बाद हमलावर भाग गए और बाहर खड़ी एक कार में बैठ गए। जब पालिया ने उनका रास्ता रोकने की कोशिश की तो चालक ने तेजी से गाड़ी चलाना जारी रखा, जिसके परिणामस्वरूप कांस्टेबल बोनट पर गिर गया।

अधिकारियों के मुताबिक चालक बोनट पर बैठे पालिया को लेकर तेज गति से आगे बढ़ा लेकिन एक किलोमीटर के बाद मोड़ पर कार की रफ्तार धीमी होने पर वह कूद गया। उन्होंने कहा कि बाद में हमलावरों ने उनके एटीएम कार्ड से 20,000 रुपये और निकाल लिए।

पालिया ने यादव को इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने कार के पंजीकरण नंबर से उसका पता लगाया और निरावली गांव के पास कार को रोक लिया। यादव ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

साई सुदर्शन ने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा, तोड़ दिया सबसे तेज दो हजार रन बनाने का रिकॉर्ड

अवनीत कौर की तस्वीर को पहले किया लाइक, ट्रोल होने के बाद विराट कोहली ने दी सफाई, जानें क्या कहा?

चुनावों से पहले क्या मैंने कृषि रिण माफी का आश्वासन दिया था : अजित पवार

चीन ने अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस पर कब्जा कर रखा है: ट्रंप