मप्र: क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलन में 31,800 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 08, 2024

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि शनिवार को यहां एक दिवसीय क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलन (आरआईसी) में 31,800 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। उन्होंने इस मौके पर कंप्यूटर माउस पर क्लिक करके एमएसएमई प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 1,200 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को 367 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता हस्तांतरित की।

यादव ने ऑनलाइन माध्यम से 2,585 करोड़ रुपये की लागत वाली 82 औद्योगिक इकाइयों का शिलान्यास-उद्घाटन किया, जिससे लगभग 5,800 रोजगार के अवसर सृजित होने की उम्मीद है।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 163 एकड़ भूमि पर 911 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित होने वाली 98 इकाइयों को आशय पत्र जारी किए। उन्होंने कहा कि इन इकाइयों से रोजगार के चार हजार अवसरों का सृजन होने की उम्मीद है।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी