By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 14, 2018
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में युमना नदी के तट पर 23 फरवरी को होने वाले ‘होली महोत्सव’ को स्थानीय सांसद हेमा मालिनी ने रद्द कर दिया है। वह इस कार्यक्रम का आयोजन निजी स्तर पर आर्थिक सहयोग जुटाकर कर रही थीं। इस कार्यक्रम का आयोजन विश्राम घाट के सामने यमुना के दूसरे तट पर होना था, लेकिन ‘श्री माथुर चतुर्वेद परिषद’ के प्रतिनिधियों ने प्रस्तावित कार्यक्रम का विरोध करते हुए सोमवार को राष्ट्रीय हरित अधिकरण में एक याचिका दायर कर दी थी। इसके बाद इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया।
सांसद के हवाले से उनके प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा ने कहा कि ब्रज संस्कृति को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रम के आयोजन में रूकावटें आना दुर्भाग्यपूर्ण है।