हर घर मोदी का नारा साकार, घरों की टाइलों पर लगेंगी मोदी-शिवराज की तसवीरें

By नीरज कुमार दुबे | Apr 25, 2018

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों के निर्माण में तेजी ला दी है। खास बात यह है कि शहरी क्षेत्रों में बनने वाले 2.86 लाख मकानों के प्रवेश द्वार और किचन में जो टाइलें लगायी जाएंगी उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तसवीरें होंगी। इस टाइल पर उक्त योजना का स्लोगन- सबका सपना, घर हो अपना भी लिखा गया है। केंद्र सरकार इस योजना में अपनी ओर से 5000 करोड़ रुपए का योगदान दे रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहरी प्रशासन विभाग ने चार अप्रैल को अपने एक आदेश में सभी कमिश्नरों और नगर निकायों के प्रमुखों को कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाये कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले मकानों में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तसवीरें लगी हों। आदेश के साथ टाइल के डिजाइन का सैंपल भी भेजा गया है। 

 

इस खबर के सामने आते ही राजनीतिक रूप से विवाद शुरू हो गया है। कांग्रेस का कहना है कि वह इस बारे में शिकायत दर्ज कराने पर विचार करेगी जबकि भाजपा का कहना है कि जो सरकार कार्य कर रही है वह यदि कार्यों के बारे में लोगों को बता रही है तो इसमें गलत क्या है।

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी