वेंटिलेटर पर MP के राज्यपाल लालजी टंडन, शिवराज सिंह ने परिजनों से बात कर जाना हाल

By अनुराग गुप्ता | Jun 15, 2020

लखनऊ। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत नाजुक बताई जा रही है। बता दें कि सांस की दिक्कत तथा अन्य परेशानियों के चलते उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऐसे में डॉक्टरों की टीम ने लालजी टंडन को आननफानन में वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है। इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल लालजी टंडन के परिजनों से बात कर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि राज्यपाल श्री लालजी टंडन जी अस्वस्थ हैं। मैंने उनके परिवार के सदस्यों से बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है। मैं सतत परिवार के संपर्क में हूं। मैं पूरे प्रदेशवासियों के साथ उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने कामना करता हूं। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन की हालत अब पहले से बेहतर 

अस्पताल पहुंचे योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अस्पताल जाकर लालजी टंडन का हाल चाल जाना। टंडन (85) को गत 11 जून की सुबह सांस की दिक्कत, पेशाब की परेशानी और बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एहतियातन कराई गयी स्वास्थ्य सम्बन्धी जांचों के दौरान उनके लिवर में भी दिक्कत पाई गई और उनका इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश का राजभवन बन रहा आत्मनिर्भरता का मॉडल : लालजी टंडन 

ऑपरेशन के बाद टंडन को आईसीयू में विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया है। विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण एवं सुचारु इलाज के बाद से बुखार और पेशाब की परेशानी में काफी सुधार हुआ है। हालांकि सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्यपाल लालजी टंडन की कोरोना जांच भी हुई थी और रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा