By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2024
खरगोन/सिवनी/मैहर (मप्र) । मध्य प्रदेश के खरगोन, सिवनी और मैहर जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग दुर्घटनाओं में 11 लोगों की मौत हो गई और 28 घायल हुए हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि खरगोन में दो लोगों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए, सिवनी में चार दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई और 16 घायल हो गए और मैहर में दो लोगों की जान चली गई और एक घायल हो गया।
एक अधिकारी ने कहा कि खरगोन में रविवार देर रात 2:30 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिस्टान रोड पर दो कारों की टक्कर में 65 वर्षीय ताज और उनके 48 वर्षीय बेटे आमीन की मौके पर ही मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी रामनरेश शर्मा ने कहा, ‘‘ताज और आमीन एसयूवी में बैठकर इंदौर से खरगोन जा रहे थे, तभी एक कार से टक्कर हो गई। घायलों में दोनों वाहनों में सवार 11 लोग शामिल हैं। घायलों में से आठ को इलाज के लिए इंदौर स्थानांतरित कर दिया गया है।’’
बरघाट थाना प्रभारी मोहनीश बैस ने बताया कि सिवनी में बालाघाट की ओर जाने वाली सड़क पर सोमवार दोपहर दो कारों की टक्कर हो गई, जिसमें नितिन नेमा (43) और उनके नौ वर्षीय बेटे की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और एक अन्य बेटा घायल हो गए। दूसरी कार में सवार सभी आठ लोग घायल हो गए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक अन्य घटना में, एक डंपर ट्रक ने मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों को टक्कर मार दी, जिससे 55 वर्षीय महिला और 12 वर्षीय लड़के की मौत हो गई। अन्य दो सवार घायल हो गए।’’
सिवनी कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने बताया कि रविवार शाम को एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई और एक पैदल यात्री घायल हो गया। डूंडा सिवनी पुलिस थाना प्रभारी किशोर वामनकर ने बताया कि सोमवार दोपहर सिवनी-जबलपुर रोड पर एक तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मार दी। वामनकर ने बताया, ‘‘कार चालक और उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। कार में सवार चार लोग घायल हो गए।’’ अमरपाटन थाना प्रभारी के.पी. त्रिपाठी ने बताया कि मैहर जिले में रविवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर बाबूपुर के पास एक ट्रक ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति और उसके भतीजे की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।