4 रियर कैमरे के साथ Motorola One Fusion Plus भारत में हुआ लॉन्च, जानिए सभी फीचर्स और कीमत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 17, 2020

मोटोरोला ने अपना मिड रेंज स्मार्टफोन Motorola One Fusion+ भारत में लॉन्च कर दिया है।  टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स के अनुसार यह फोन पॉप-अप कैमरे के साथ आने वाला मोटो का दूसरा स्मार्टफोन है। रिसर्च में सामने आई जानकारी के अनुसार इस फोन की 5 हजार एमएएच की बैटरी काफी टिकाऊ साबित होगी। मोटोरोला वन फ्यूज़न+स्मार्टफोन में आपको क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इस फोन का सिर्फ एक ही 6 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है। आइये जानते हैं इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन, कीमत और उपलब्धता के बारे में।

 

इसे भी पढ़ें: लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 लाइट, जानें कीमत

Motorola One Fusion+ के स्पेसिफिकेशन

- मोटोरोला वन फ्यूज़न+ एंड्रॉयड 10 पर चलता है। 

- मोटो के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) नॉच-लेस डिस्प्ले दिया गया है। इसकी स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।

- मोटोरोला वन फ्यूज़न+ स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट पर काम करता है।

- इस फोन में 6 जीबी रैम दी गई है।

-  इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है, जिसे हाइब्रिड माइक्रोएसडी कार्ड सॉल्यूशन के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

- कैमरे की बात करें तो फोन में एफ/1.8 अपर्चर के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, एफ/2.4 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। 

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फ्रंट में पॉप-अप कैमरा मॉड्यूल में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है।

- फोन में 5,000 एमएएच बैटरी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। 

- कनेक्टिविटी फीचर्स में ब्लूटूथ 5, वाई-फाई 802.11 एसी, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और डुअल 4जी वीओएलटीई शामिल हैं। 

- मोटोरोला वन फ्यूज़न+ पर एक रियर फिंगरप्रिंट सेंसर है।

 

इसे भी पढ़ें: दस हजार के बजट में यह 2 स्मार्टफोन हैं आपके लिए बेस्ट

Motorola One Fusion+ की कीमत और उपलब्धता

फोन का सिर्फ एक 6 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है जिसकी कीमत भारत में 16,999 रुपये है। यह फोन दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है- ट्वाइलाइट ब्लू और मूनलाइट व्हाइट। फोन की सेल Flipkart के माध्यम से 24 जून दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत