By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 17, 2020
मोटोरोला ने अपना मिड रेंज स्मार्टफोन Motorola One Fusion+ भारत में लॉन्च कर दिया है। टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स के अनुसार यह फोन पॉप-अप कैमरे के साथ आने वाला मोटो का दूसरा स्मार्टफोन है। रिसर्च में सामने आई जानकारी के अनुसार इस फोन की 5 हजार एमएएच की बैटरी काफी टिकाऊ साबित होगी। मोटोरोला वन फ्यूज़न+स्मार्टफोन में आपको क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इस फोन का सिर्फ एक ही 6 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है। आइये जानते हैं इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन, कीमत और उपलब्धता के बारे में।
Motorola One Fusion+ के स्पेसिफिकेशन
- मोटोरोला वन फ्यूज़न+ एंड्रॉयड 10 पर चलता है।
- मोटो के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) नॉच-लेस डिस्प्ले दिया गया है। इसकी स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।
- मोटोरोला वन फ्यूज़न+ स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट पर काम करता है।
- इस फोन में 6 जीबी रैम दी गई है।
- इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है, जिसे हाइब्रिड माइक्रोएसडी कार्ड सॉल्यूशन के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- कैमरे की बात करें तो फोन में एफ/1.8 अपर्चर के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, एफ/2.4 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है।
- सेल्फी के शौकीनों के लिए फ्रंट में पॉप-अप कैमरा मॉड्यूल में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है।
- फोन में 5,000 एमएएच बैटरी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
- कनेक्टिविटी फीचर्स में ब्लूटूथ 5, वाई-फाई 802.11 एसी, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और डुअल 4जी वीओएलटीई शामिल हैं।
- मोटोरोला वन फ्यूज़न+ पर एक रियर फिंगरप्रिंट सेंसर है।
Motorola One Fusion+ की कीमत और उपलब्धता
फोन का सिर्फ एक 6 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है जिसकी कीमत भारत में 16,999 रुपये है। यह फोन दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है- ट्वाइलाइट ब्लू और मूनलाइट व्हाइट। फोन की सेल Flipkart के माध्यम से 24 जून दोपहर 12 बजे शुरू होगी।