ओडिश में मोटरसाइकिल ट्रक से टकराई, तीन लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2024

अंगुल। ओडिशा के अंगुल जिले में शनिवार सुबह एक मोटरसाइकिल के ट्रक से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के पंचमहला इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-55 पर हुई। उसने बताया कि हादसे में दोपहिया वाहन पर सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि उनकी पहचान कृपा देहुरी (48), राजेंद्र प्रधान (21) और सुब्रत प्रधान (17) के रूप में हुई। 


उसने बताया कि ये तीनों लोग अपने गांव डेरजंगा से अंगुल शहर आ रहे थे। इस दुर्घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने मृतकों के परिवारों को मुआवजा दिए जाने की मांग करते हुए कुछ देर के लिए राजमार्ग अवरुद्ध कर दिया। पुलिस ने कहा कि उन्होंने ट्रक को जब्त कर लिया है और दुर्घटना के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरें

सबरीमला मंदिर में सुगम दर्शन सुनिश्चित करने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं : केरल पुलिस

Kartik Purnima 2024: कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान का होता है विशेष महत्व, देखें मुहूर्त और पूजा नियम

महाराष्ट्र: निर्वाचन आयोग को आचार संहिता उल्लंघन की 6,382 शिकायतें मिलीं

Guru Nanak Dev Jayanti: सिख धर्म में गुरु पर्व का होता है विशेष महत्व, कार्तिक पूर्णिमा पर मनाते हैं गुरु नानक जयंती