Moto G7 Power बजट स्मार्टफोन में है 4 जीबी रैम, जानिए फीचर्स और कीमत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 21, 2019

Moto ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन Moto G7 Power को लॉन्च किया था। मोटो जी 7 पावर की भारत में बिक्री शुरू हो गई है। मोटो ने ये दावा किया है कि यह स्मार्टफोन 60 घंट का बैटरी लाइफ देगा। इस फोन में 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया गया है।  फोन टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। यानी कि कुछ मिनटों में ही आपका फोन फुल चार्ज हो जाएगा। आइये जानते हैं इस फोन के सभी स्पेसिफिकेश बारे में।

 

इसे भी पढ़ेंः Realme 2 Pro की कीमतें हुई कम, कम बजट वालों के लिए एक अच्छा मौका, जानिए फीचर्स

 

Moto G7 Power के स्पेसिफिकेशन 

 

- मोटो जी7 पावर एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है।

- जी7 पावर में 6.2 इंच का एचडी+ (720x1570 पिक्सल) एलटीपीएस एलसीडी पैनल है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9  है।

- फोन के डिस्प्ले पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है।

- फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया गया है। 

- स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और एड्रेनो 506 जीपीयू दिए गए हैं।

- स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से  512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

- कैमरे की बात करें तो रियर में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

- फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15 वॉट टर्बो पावर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।

- स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है। 

- कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।

- फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है।

 

इसे भी पढ़ेंः Nokia 5.1 Plus का 4 जीबी और 6जीबी रैम वैरिएंट लॉन्च, जानिए फीचर्स

 

कीमत और उपलब्धता

 

मोटो जी7 पावर की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। स्मार्टफोन सेरामिक ब्लैक रंग में मिलता है। इसे आप Flipkart और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ