डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ Moto G 5G Plus, जानिए सभी फीचर्स

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2020

मोटो ने अपना एक और शानदार स्मार्टफोन Moto G 5G Plus लॉन्च कर दिया है। टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स के मुताबिक Moto G 5G Plus 40 हजार के बजट में एक अच्छा फोन साबित हो सकता है। फोन क्वाड कैमरा सेटअप और स्नैपड्रैगन 765 चिपसेट के साथ आता है। Moto G 5G Plus में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 5,000 एमएएट क्षमता की बैटरी दी गई है जो कि 20 वाट टर्बोपावर फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है। आइये जानते हैं फोन के सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।

इसे भी पढ़ें: Realme X3 और Realme X3 SuperZoom भारत में हुए लॉन्च, जानिए सभी फीचर्स

Moto G 5G Plus के स्पेसिफिकेशन 

- मोटो जी 5जी प्लस एंड्रॉयड 10 पर काम करता है।

- मोटो के इस फोन में 6.7 इंच का फुल-एचडी + (1080x2520 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 21: 9 है। 

- स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 765 ऑक्टा-कोर चिपसेट पर काम करता है और 6 जीबी रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज के साथ आता है। खास बात यह है कि इस फोन में एक समर्पित माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मिलता है, जिसके जरिए स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

- कैमरे की बात करें तो इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 118 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है।

- फ्रंट कैमरे की बात करें तो यहां डुअल होल-पंच कट आउट के अंदर एक 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एक 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है।

- Moto G 5G Plus में 5,000 एमएएच क्षमता की बैटरी दी गई है जोकि 20W TurboPower फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

- यह फोन एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है।

- कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 5जी एसए/ एमएसए, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, एनएफसी दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy Note 10 Lite की कीमत में हुई कटौती, मिलेंगे ये ऑफर्स

Moto G 5G Plus की कीमत 

मोटो जी 5जी प्लस के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की यूरोप में कीमत 399 यूरो (लगभग 33,700 रुपये) और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 349 यूरो ​​(लगभग 29,400 रुपये) है। फोन को केवल सर्फिंग ब्लू रंग में लॉन्च किया गया है। भारत में यह फोन कब लॉन्च होगा इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है।


प्रमुख खबरें

Kailash Gahlot Quits AAP । आम आदमी पार्टी की दिशा और दशा पर कैलाश गहलोत ने उठाए सवाल

Margashirsha Amavasya 2024: कब है मार्गशीर्ष अमावस्या? इस दिन शिवलिंग पर जरुर अर्पित करें ये चीजें, घर में बनीं रहती है सुख-शांति

मधुमेह टाइप एक पीड़ित छात्रों के लिए सीबीएसई परीक्षाओं में अतिरिक्त समय: केरल एसएचआरसी ने रिपोर्ट मांगी

मध्य प्रदेश में दो सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत, सात घायल