Motisons Jewelers के शेयर निर्गम मूल्य से 98 प्रतिशत से अधिक चढ़कर सूचीबद्ध

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 26, 2023

मोतीसंस ज्वेलर्स के शेयर अपने निर्गम मूल्य 55 रुपये से 98 प्रतिशत से अधिक चढ़कर मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध हुए। बीएसई पर शेयर ने निर्गम मूल्य से 88.90 प्रतिशत चढ़कर 103.90 रुपये पर शुरुआत की। बाद में यह 98.34 प्रतिशत बढ़कर 109.09 रुपये पर पहुंच गए।

एनएसई पर शेयर 98.18 प्रतिशत के उछाल के साथ 109 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। कंपनी का शुरुआती कारोबार में बाजार मूल्यांकन 994.30 करोड़ रुपये रहा। मोतीसंस ज्वेलर्स के 151 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के तीसरे और अंतिम दिन गत बुधवार को 159.61 गुना अभिदान मिला था।

निर्गम के लिए 52-55 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था। निर्गम के तहत 2,74,71,000 करोड़ इक्विटी शेयर को जारी किए गए थे। इसमें कोई भी बिक्री पेशकश (ओएफएस) नहीं थी।

प्रमुख खबरें

Delhi Election: फिटनेस इन्फ्लुएंसर रोहित दलाल के साथ 80 बॉडी बिल्डर AAP में हुए शामिल, अरविंद केजरीवाल रहे मौजूद

Arjun Kapoor से अलग होने के बाद Malaika Arora नये साल में चुनेंगी नयी राह, I am single वाले कमेंट पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Maha Kumbh 2025: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, स्थापित करेगा बाल सहायता डेस्क

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?