By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 22, 2017
नयी दिल्ली। वाहन कलपुर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी मदरसन सूमी सिस्टम्स के प्रवर्तक सम्वर्द्धन मदरसन इंटरनेशनल ने खुले बाजार सौदे के जरिये कंपनी की 1.37 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,079 करोड़ रुपये में बेच दी।
बंबई शेयर बाजार के थोक सौदा आंकड़ों के अनुसार प्रवर्तक ने कंपनी के 2.88 करोड़ शेयर बेचे, जो 1.37 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। इन शेयरों की बिक्री 375.02 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर की गई। इस हिसाब से सौदों का मूल्य 1,079.68 करोड़ रुपये बैठता है। ये शेयर किसने खरीदे हैं इसका पता नहीं लग पाया है।