आगरा में मानव शर्मा आत्महत्या प्रकरण में सास गिरफ्तार

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2025

आगरा में मानव शर्मा आत्महत्या प्रकरण में सास गिरफ्तार

आगरा में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (टीसीएस) कंपनी के प्रबंधक मानव शर्मा (30) के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को उसकी सास और एक रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया।

सहायक पुलिस आयुक्त विनायक भोंसले ने कहा, मानव शर्मा आत्महत्या मामले में शर्मा की सास पूनम और रिश्तेदारनीशू को बरहन क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है।

अदालत ने उनकी 14 दिन की रिमांड भी मंजूर कर ली है। टीसीएस कंपनी के मुंबई दफ्तर में कार्यरत प्रबंधक मानव शर्मा ने 24 फरवरी को आगरा में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

आत्महत्या करने से पहले मानव शर्मा ने एक वीडियो भी बनाया था जिसमें उसने कहा था कि वह अपनी पत्नी से पीड़ित होकर खुदकुशी कर रहा है। इस मामले में 28 फरवरी को मानव शर्मा के पिता नरेंद्र कुमार शर्मा की तहरीर पर मानव की पत्नी निकिता, सास पूनम शर्मा, ससुर निपेंद्र कुमार शर्मा और रिश्तेदार नीशू और रिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मानव शर्मा की पत्नी निकिता, ससुर निपेंद्र और रिश्तेदार रिया अभी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

प्रमुख खबरें

क्या खत्म होगा रूस-यूक्रेन वॉर? डोनाल्ड ट्रम्प बोले- बहुत अच्छी रही पुतिन के साथ बातचीत

क्या खत्म होगा रूस-यूक्रेन वॉर? डोनाल्ड ट्रम्प बोले- बहुत अच्छी रही पुतिन के साथ बातचीत

West Bengal: सुवेंदु अधिकारी का दावा, 6 अप्रैल को बंगाल में 2,000 राम नवमी रैलियों में हिस्सा लेंगे 1 करोड़ हिंदू

मक्खन की तरह पिघल जाएगी पेट की चर्बी, डेली पिएं एप्पल साइडर विनेगर

देशभर में हर्षोल्लास से मनाया गया होली का त्योहार, जुमे की नमाज भी शांति से की गई अदा