By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 20, 2017
भाजपा संसदीय दल की आज हुई बैठक के दौरान कृषि राज्य मंत्री कृष्णा राज की तबियत अचानक बिगड़ गई। उन्हें इलाज के लिए राममनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया है। कृष्णा राज शाहजहांपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं। राम मनोहर लोहिया अस्पताल में डाक्टर उपका उपचार कर रहे हैं ।
अस्पताल के एक डाक्टर ने कहा कि उन्हें यहां लाया गया है जहां डाक्टरों की एक टीम उनका उपचार कर रही है। कृष्णा राज आज भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान बीमार पड़ीं जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत अन्य नेता मौजूद थे। संसद भवन की लाइब्रेरी बिल्डिंग में यह बैठक हो रही थी।