By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 11, 2023
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने महिलाओं को 1,000 रुपये की मासिक सहायता देने से संबंधित योजना का विस्तार करते हुए शुक्रवार को सात लाख से अधिक लाभार्थियों को इस योजना में शामिल किया।
योजना में 7.35 लाख नए लाभार्थियों को शामिल करने के मौके पर स्टालिन ने यहां एक सरकारी कार्यक्रम में छह लाभार्थियों को बैंक ‘डेबिट कार्ड’ दिए। मुख्यमंत्री ने कहा, यह इतनी बड़ी योजना है, जिसके एक करोड़ से ज्यादा लाभार्थी हैं और इसमें छोटी सी शिकायत की भी गुंजाइश नहीं है। यह इस योजना की सबसे बड़ी जीत है, जो पूरे देश के लिए एक मॉडल है।
स्टालिन ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह सावधान है कि कोई भी पात्र महिला योजना से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि सभी पात्र महिलाओं के पंजीकरण का काम जारी रहेगा।
द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार की प्रमुख योजना कलैगनार मगलिर उरीमाई थित्तम, (महिलाओं के अधिकार के लिए कलैगनार योजना) 15 सितंबर, 2023 को शुरू की गई थी। नए लाभार्थियों के जुड़ने के बाद अब इसके लाभार्थियों की कुल संख्या लगभग1.14 करोड़ हो जाएगी।