फरीदाबाद में तीन वाहनों से 2.5 करोड़ रुपये से अधिक नकदी जब्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 20, 2024

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को तीन अलग-अलग वाहनों से 2.5 करोड़ रुपये से अधिक नकदी जब्त की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आयकर विभाग को जब्ती के बारे में सूचित कर दिया गया है और विभाग नियमों के अनुसार कार्रवाई करेगा। फरीदाबाद पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि तीन अलग-अलग मामलों में तीन वाहनों से ये नकदी जब्त की गई। उन्होंने बताया, चालकों से पूछताछ के दौरान कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस ने नकदी जब्त कर ली और आयकर विभाग को सूचित किया।

प्रमुख खबरें

एप्पल 20 सितंबर से शुरू करेगी आईफोन 16 की बिक्री

उत्तर प्रदेश का अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगी लोक जनशक्ति पार्टी-राम विलास

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में दिव्यांग छात्र को मिला फोन एक अज्ञात व्यक्ति ने छीना, मुकदमा दर्ज

एक देश, एक चुनाव का प्रस्ताव अव्यावहारिक: कमलनाथ