By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 20, 2024
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को तीन अलग-अलग वाहनों से 2.5 करोड़ रुपये से अधिक नकदी जब्त की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आयकर विभाग को जब्ती के बारे में सूचित कर दिया गया है और विभाग नियमों के अनुसार कार्रवाई करेगा। फरीदाबाद पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि तीन अलग-अलग मामलों में तीन वाहनों से ये नकदी जब्त की गई। उन्होंने बताया, चालकों से पूछताछ के दौरान कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस ने नकदी जब्त कर ली और आयकर विभाग को सूचित किया।