Bharatpur में जबरन धर्मांतरण के आरोप में 25 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 06, 2024

राजस्थान के भरतपुर जिले में शुक्रवार को 25 से अधिक लोगों को जबरन धर्मांतरण के आरोप में हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शिकायत मिली थी कि कुछ लोगों को जबरन धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों को चर्च फाउंडेशन के बैनर वाले एक घर में धार्मिक समागम में शामिल होने के लिए बहला-फुसलाकर लाया गया था। उन्होंने घर में घुसकर कुछ लोगों की पिटाई की।

हंगामे और धर्म परिवर्तन की सूचना मिलने पर मथुरागेट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 20 महिलाओं समेत 28 लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस उपाधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि ‘‘शिकायत मिली थी कि रीको क्षेत्र में एक घर में लोग धर्म परिवर्तन के लिए एकत्र हुए थे। इसके बाद कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है। मामले की आगे जांच की जा रही है।’’

विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष लाखन सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि सूचना मिली थी कि एक घर में धर्म परिवर्तन चल रहा था और समागम में करीब 100 लोग एकत्र हुए थे। उन्होंने बताया कि एक दल वहां पहुंचा और कार्रवाई के लिए पुलिस को बुलाया गया।

प्रमुख खबरें

हैरिस के भाषणों में भी जिक्र नहीं, दरकिनार किए जाने से निराश हुए बाइडेन

Haryana Elections 2024: शनिवार को वोटिंग, 1027 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला, ये हैं प्रमुख उम्मीदवार

इजरायल ने बेरूत में किया एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह के कम्युनिकेशन यूनिट का कमांडर ढेर

मार्शलों को बहाल करने की BJP ने की मांग, विजेंद्र गुप्ता ने पूछा- 7 महीनों तक उन्हे सैलरी क्यों नहीं दी गई?