Modi@G7: डिप्लोमेसी की बिसात, 25 से ज्यादा ग्लोबल लीडर्स से मुलाकात, 6 दिन 3 देश, पीएम मोदी का दौरा क्यों है विशेष?

By अभिनय आकाश | May 19, 2023

जी7 शिखर सम्मेलन और क्वाड सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीएम मोदी आज से जापान पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी 19 से 21 मई तक यात्रा पर रहेंगे। पीएम मोदी जापान में शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। हिरोशिमा में होने वाली इस बैठक के लाइट जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने न्यौता भेज था। किशिदा ने मोदी को विशेष अतिथि के रूप में न्यौता दिया है। रूस यूक्रेन युद्ध के बीच जी7 समिट में पीएम मोदी का रोल सबसे अहम है। उन्होंने कई बार ग्लोबल मंच से कहा है की ये दौर युद्ध का नहीं है। पीएम मोदी के स्टैंड की तारीफ कई देशों ने की है। 

इसे भी पढ़ें: G7 summit में उपस्थिति विशेष रूप से अहम, क्योंकि भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा है: मोदी

पीएम मोदी के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

हिरोशिमा के स्थानीय समय के अनुसार पीएम मोदी 19 मई की रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे) जापान में लैंड करेंगे। हिरोशिमा के स्थानीय समय के अनुसार अगले दिन यानी 20 मई की सुबह 8:30 में पीएम मोदी महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण (भारतीय समय के अनुसार सुबह 5 बजे) करेंगे। जिसके बाद सुबह सुबह 7:30 बजे जापान के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी। इसके बाद सुबह 11 बजे पीएम मोदी जी7 शिखर सम्मेलन स्थल पर पहुंचेंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बारे में जानने योग्य बातें

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वार्षिक G7 शिखर सम्मेलन के लिए 19 से 21 मई तक हिरोशिमा की यात्रा पर हैं। जापान उन्नत अर्थव्यवस्थाओं के G7 समूह का वर्तमान अध्यक्ष है।

2. जी 7 शिखर सम्मेलन में, प्रधान मंत्री से खाद्य, उर्वरक और ऊर्जा सुरक्षा जैसी वैश्विक चुनौतियों के बारे में बात करने की उम्मीद है। भारत शिखर सम्मेलन के तीन सत्रों में भाग लेगा।

3. पहला भोजन, स्वास्थ्य, विकास और लैंगिक समानता पर होगा। दूसरा सत्र जलवायु, ऊर्जा और पर्यावरण से संबंधित मुद्दों पर केंद्रित होगा जबकि तीसरा सत्र 'शांतिपूर्ण, स्थिर और समृद्ध दुनिया' पर होगा।

4. जी7 शिखर सम्मेलन के व्यापक एजेंडे में परमाणु निरस्त्रीकरण, आर्थिक लचीलापन, आर्थिक सुरक्षा, क्षेत्रीय मुद्दे, जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा सुरक्षा, भोजन और स्वास्थ्य जैसे मुद्दे शामिल हैं।

5. प्रधानमंत्री मोदी जी7 शिखर सम्मेलन के इतर कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

6. मूल रूप से सिडनी में होने वाला क्वाड समिट अब हिरोशिमा में होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने वाशिंगटन में महत्वपूर्ण ऋण-सीमा वार्ता पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपनी ऑस्ट्रेलिया यात्रा स्थगित कर दी।

7. क्वाड शिखर सम्मेलन के एजेंडे के बारे में पूछे जाने पर, विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने संवाददाताओं से कहा कि केवल स्थल में बदलाव हुआ है, शिखर सम्मेलन के एजेंडे में नहीं।

8. नेता इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के विकास के बारे में बात करेंगे और एक मुक्त, खुले और समावेशी इंडो-पैसिफिक के लिए अपने दृष्टिकोण को आगे बढ़ाएंगे।

9. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी पापुआ न्यू गिनी के पोर्ट मोरेस्बी जाएंगे।

10. प्रधानमंत्री और पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मार्पे 22 मई को संयुक्त रूप से फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन (FIPIC) के तीसरे शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे।

इसे भी पढ़ें: हिरोशिमा में जी7 समूह के शिखर सम्मेलन से पहले Biden ने Japan के किशिदा से की चर्चा

इन मुद्दों पर चर्चा

जी-7 समूह की बैठक में प्राथमिकताओं से जुड़े कई विषयों पर चर्चा होगी, जिसमें सम्पर्क बढ़ाने, सुरक्षा, परमाणु निरस्त्रीकरण, आर्थिक सुरक्षा, क्षेत्रीय मुद्दे, जलवायु परिवर्तन, खाद्य एवं स्वास्थ्य तथा विकास के अलावा डिजिटलीकरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसे मुद्दे शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर जापान के प्रधानमंत्री और कुछ अन्य देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। जापान के प्रधानमंत्री किशिदा के साथ प्रधानमंत्री मोदी की द्विपक्षीय वार्ता में आर्थिक मामलों सहित अन्य विषयों पर चर्चा होगी।

मोदी की पापुआ न्यू गिनी यात्रा

जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री पापुआ न्यू गिनी जाएंगे। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पापुआ न्यू गिनी की यह पहली यात्रा होगी। वह पापुआ न्यू गिनी में फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन (FIPIC) के तीसरे शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे। वो पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स के साथ संयुक्त रूप से इंडो पैसेफिक द्वीप सहयोग मंच की मेजबानी करेंगे। इस मंच में भारत और प्रशांत द्वीप समूह के 14 देश यानी  फिजी, पापुआ न्यू गिनी, टोंगा, तुवालु, किरिबाती, समोआ, वानुअतु, नीयू, माइक्रोनेशिया के संघीय राज्य, मार्शल द्वीप समूह, कुक द्वीप समूह, पलाऊ, नाउरू और सोलोमन द्वीप शामिल हैं। 

3 देशों के दौरे पर पीएम मोदी

पापुआ न्यू गिनी की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद, क्वाड नेताओं की बैठक रद्द होने के बावजूद पीएम मोदी सिडनी की यात्रा करेंगे। 22 से 24 मई को पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रहेंगे। जहां कारोबारी और भारतीय समुदाय के लोगों को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे। 6 दिनों की यात्रा के दौरान पीएम मोदी 40 से अधिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 

इसे भी पढ़ें: परमाणु बम का दंश झेलने वाले स्थल का दौरा करने वाले पहले ब्रिटिश PM बने सुनक, जापान के साथ किया ऐतिहासिक हिरोशिमा समझौता

जी-7 में जी का मतलब क्या है? 

जी का मतलब है ग्रुप और अगर इसमें सात देश हैं तो ये जी-7 हो गया यानी ग्रुप ऑफ सेवन। दुनिया के 7 सबसे बड़े इंडस्ट्रियल देशों का समूह। यह देश हैं अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, इटली, जापान और कनाडा। पहले इसमें रूस भी था तब यह ग्रुप ऑफ 8 था। फिर जब रूस ने क्रीमिया को यूक्रेन से छीन कर खुद में मिला लिया, जिससे बाकी देश नाराज हो गए। उन्होंने 2014 में रूस को इस ग्रुप से बाहर कर दिया। जी-7 एक तरह का क्लब है, एकदम पॉश, एलीट, जिसमें दुनिया के सबसे ताकतवर देश इसके मेंबर हैं। ये लोग साल में एक बार मिलकर बैठते है, जो जरूरी लगता है उसपर बात करते हैं। इसी को जी-7 समिट कहते हैं। 

क्‍या है भारत का रोल

G7 दुनिया के सबसे ताकतवर अर्थव्यवस्थाओं का समूह है। इसके अंदर दुनिया के शक्तिशाली देश हैं। आज भारत जैसी बड़ी अर्थव्यवस्था को भी इसके अंदर आउटरीच सेशन के अंतर्गत इनवाइट किया गया है। 

प्रमुख खबरें

Pirates of the Caribbean में जैक स्पैरो की भूमिका निभाएंगे Henry Cavill? अफवाहें सुनकर खुश हुए अभिनेता के फैंस

Bollywood Wrap Up | Vijay Deverakonda संग नया साल मनाने निकलीं Rashmika Mandanna, फैंस ने पकड़ी चोरी

खाली पेट गर्म पानी या ठंडा पानी पीना कौन-सा बेहतर है? जानें इसके फायदे

कभी एक्टर बनने के बारे में नहीं सोचा था... Amaran एक्टर Rohman Shawl मॉडलिंग से एक्टिंग में आने के बाद क्या कहा?