ब्रिटेन में कोविड से अब तक 1,50,000 से अधिक लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 09, 2022

(अदिति खन्ना) लंदन,  कोविड महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 1,50,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। देश में वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के मामलों में भी लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। ब्रिटेन में शनिवार को संक्रमण के 1,46,390 नए मामले सामने आए] जबकि 313 मरीजों ने दम तोड़ दिया। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना वायरस महामारी के कारण बढ़ रही मृतकों की संख्या को भयावह करार दिया और लोगों से जल्द से जल्द कोविड-रोधी टीकाकरण कराने की अपील की।

जॉनसन ने कहा, अपने परिवार, दोस्तों और समुदायों में से किसी को भी गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के प्रति मेरी संवेदनाएं। उन्होंने कहा, इस महामारी से निपटने का एक ही रास्ता है कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी बूस्टर खुराक ले और ऐसे लोग टीके की पहली या दूसरी खुराक जल्द से जल्द लें] जिन्होंने अब तक टीकाकरण नहीं कराया है।मैं राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा में कार्यरत सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं। मैं उन सभी स्वयंसेवकों का भी आभार जताना चाहता हूं जोकि देश के टीकाकरण अभियान में सहायता के लिए आगे आए।

प्रमुख खबरें

IPL 2025: इन खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीददार, मेगा ऑक्शन में रहे अनसोल्ड

जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर कर पाकिस्तान को दी शिकस्त, 80 रन से जीता पहला वनडे

IPL 2025: सस्ते में निपटे ग्लेन मैक्सवेल, पंजाब किंग्स ने महज 4.2 करोड़ में खरीदा

IPL 2025 Auction: सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन पर लगाया बड़ा दांव, 11.25 करोड़ में खरीदा