ब्रिटेन में कोरोना वायरस से अब तक 1000 से अधिक लोगों की मौत : अधिकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2020

लंदन। ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से 260 मौतें सामने आयीं जिसके बाद देश में मरने वालों की संख्या 1000 से अधिक हो गई। शनिवार को आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली। शुक्रवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार शाम पांच बजे तक 1019 मौतें दर्ज हुई थीं वहीं बृहस्पतिवार को यह संख्या 759 थी। ब्रिटेन में शनिवार सुबह नौ बजे तक 120,776 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की जा चुकी है जिनमें से 17,089 लोगों में इसके संक्रमण की पुष्टि हुई है।

इसे भी पढ़ें: बैंक प्रमुखों का वित्त मंत्री को आश्वासन: बैंक सेवाओं में नहीं आयेगी रुकावट, सभी शाखायें खुलेंगी

जॉनसन और उनके स्वास्थ्य मंत्री मैट हैन्कॉक में शुक्रवार को कोरोनावायरस की पुष्टि हुई थी। उनके कैबिनेट सहयोगी एलिस्टर जैक ने शनिवार को हल्के लक्षण होने का खुलासा किया लेकिन अभी तक उनकी जांच नहीं हो पायी है। उन्होंने कहा कि वे पृथक इकाईमें हैं। डाउनिंग स्ट्रीट स्थित अपने आवास से शुक्रवार शाम को वीडियो संदेश जारी कर जॉनसन ने कहा कि वे महामारी से निपटने के लिए सरकार का नेतृत्व करते रहेंगे। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक उनकी गर्भवती पत्नी कैरी साइमंड्स दक्षिण लंदन स्थित घर में पृथक रहने चली गई हैं। ब्रिटेन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्रिस व्हीटी ने भी शुक्रवार को हल्के लक्षण महसूस होने के बाद पृथक इकाई में रहने की जानकारी दी।

प्रमुख खबरें

रोडवे सॉल्यूशंस इंडिया इंफ्रा को महाराष्ट्र में 4,700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का मिला ठेका

Salman Khan Threat| 5 करोड़ रुपये दो या बाबा सिद्दीकी जैसा हश्र होगा : फिर मिली सलमान को धमकी

Delhi Air Pollution| प्रदूषण बढ़ने पर AAP पर भड़के मनोज तिवारी और शहजाद पूनावाला, कही ये बात

Mahabharata: कौरवों को युद्ध में हराने के लिए पांडवों ने इस गांव में किया था महायज्ञ, आज भी मौजूद हैं अवशेष