पंजाब में कोरोना के 100 से अधिक नये मामले, कुल संख्या बढ़ कर 480 पर पहुंची

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 30, 2020

चंडीगढ़। पंजाब में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 105 नये मामले सामने आये। राज्य में पहली बार किसी एक दिन में 100 से अधिक मामले आये हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही, राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़ कर 480 हो गये हैं। अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित हुजूर साहिब से तीर्थयात्रियों के लौटने , राजस्थान के कोटा से छात्रों के वापस आने और जैसलमेर से मजदूरों के लौटने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। एक अधिकारी ने बताया कि 105 नये मामलों में 98 मामले बाहर से आये लोगों के हैं। राज्य सरकार ने बाहर से आने वाले लोगों को 21 दिनों तक पृथक-वास में रखने का आदेश दिया है। मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक कोविड-19 के 105 नये मामलों में लुधियाना के 34, अमृतसर के 28, मोहाली के 13, तरन तारन के सात, कपूरथला के छह, गुरदासपुर, जालंधर और मुक्तसर के तीन-तीन, संगरूर और रूपनगर के दो-दो और मोगा, एसबीएस नगर, पटियाला और फिरोजपुर के एक-एक मामले शामिल हैं। इस बीच, मंगलवार को जालंधर में मरने वाली 50 वर्षीय महिला की जांच में कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अब तक संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले जालंधर में आये हैं और यह संख्या 89 है। इसके बाद मोहाली (86) का स्थान है।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा