बदहाल पाकिस्तान! 100 से अधिक डॉक्टर ही निकले कोरोना पॉजिटिव, चीन ने भी दिया धोखा
By शुभम यादव | Apr 14, 2020
जब भारत समेत दुनिया के 100 से अधिक देश कोरोना से अपनी आवाम को बचाने संपूर्ण लॉकडाउन कर डॉक्टर्स को सेफ्टी के लिए पर्सनल प्रोटेक्टिव किट के जरिए सुरक्षित इलाज करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, और लोग इमरजेंसी सेवाओं में डॉक्टरों के जोखिम की हर तरह से सराहना कर रहे हैं।
वहीं पाकिस्तान अपने डॉक्टरों को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट की सेफ्टी तक नहीं उपलब्ध करवा पा रहा, न तो कोरोना के खौफ को समझते हुए मुल्क को लाॅकडाउन कर रहा। जिसके परिणाम स्वरूप पाकिस्तान में 100 से भी अधिक डॉक्टर कोरोना की चपेट में आ गए। बड़ी-बड़ी गीदड़भभकी देने वाले पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम इमरान खान देश की नाजुक हालत को देखते हुए भी कोई फैसला नहीं कर पा रहे हैं।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 40 से अधिक डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। 2 दिनों के भीतर 20 से अधिक डॉक्टरों समेत 6 नर्सों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। आनन-फानन में सभी कोरोनावायरस डॉक्टरों को ही आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेट किया गया है।
पाकिस्तानी सरकार में कोरोनावायरस को लेकर मतभेदपाकिस्तान के स्वास्थ्य सलाहकार शायद कोरोना को लेकर चिंतित नहीं नजर आ रहे हैं। पाकिस्तानी पीएम के विशेष सलाहकार जफर मिर्जा को पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने फैसला करते हुए उन्हें पद से हटाने की सलाह दी है। वहीं इमरान खान की कैबिनेट को कोरोनावायरस के खिलाफ जारी जंग के लिए असफल करार दिया है। शीर्ष अदालत ने कहा कि वैश्विक महामारी से निपटने के लिए पाकिस्तान की इमरान सरकार गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। इनके कैबिनेट मंत्री इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
कोरोनावायरस से पाकिस्तान के मौजूदा हालातपाकिस्तान में अब तक 95 से ज्यादा लोगों की जान कोरोनावायरस के कारण चली गई। 5700 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। 1378 लोग कोरोना से ठीक होकर वापस लौट चुके हैं। 4233 एक्टिव केस इस समय पाकिस्तान में मौजूद हैं। वहीं 44 लोगों की हालत कोरोना की वजह से गंभीर बनी हुई है।
पाकिस्तान का सबसे बड़ा मददगार चीन आखिरकार धोखा दे गयापाकिस्तान की बदहाली पूरी दुनिया में मालूम हो चुकी है। ऐसे में पाकिस्तान का सबसे बड़ा हितकारी चीन ही उसे ऐसे गंभीर मौके में धोखा दे चुका है। पाकिस्तान ने लाखों की तादाद में चीन से मास्क आयात किए। कोरोना महामारी के इस गंभीर हालातों में भी चीन ने अपनी विश्वप्रसिद्ध घटिया चाल से पाक को चकमा देते हुए मास्क की बजाय अंडरगारमेंट्स से बने मास्क भेज दिए। पाकिस्तानी मीडिया ने भी यह खबर चलाई थी।