China की धंसी खदान से और शव निकाले गए, 48 अब भी लापता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 23, 2023

उत्तरी चीन की खुली खदान धंसने से लापता 48 लोगों की तलाश करने के लिए राहत कर्मियों ने बृहस्पतिवार को बुलडोजर और भारी उपकरणों का इस्तेमाल किया और कई शवों को निकाला। चीन के सरकारी प्रसारक ने यह जानकारी दी। सीसीटीवी ने बताया कि इस घटना में पांच लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। आंतरिक मंगोलिया के एलेक्सा लीग में स्थिति खतरनाक बनी हुई है और विशाल खदान में भूस्खलन की दूसरी घटना होने की वजह से कई घंटों तक बचाव व राहत कार्य स्थगित रहा।

खदान से करीब 25 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम में स्थित पुलिस चौकी से बृहस्पतिवार की दोपहर करीब एक दर्जन बुलडोजर, ट्रक, एसयूवी और दमकल गाड़ियों को गुजरते देखा गया। खान तक जाने की अनुमति देने से पहले पुलिस ने सभी लोगों और वाहनों को रोका और सुरक्षा जांच के बाद उन्हें खदान की ओर जाने की अनुमति दी गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि केवल सरकार द्वारा मंजूरी प्राप्त लोगों को ही इलाके में जाने की अनुमति दी जाएगी।

बचाव अभियान का नेतृत्व कर रहे चांग झियागांग ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया कि बचाव कर्मी भारी मिट्टी खोदने वाली मशीनों और उपकरणों का इस्तेमाल मलबा हटाने के लिए कर रहे हैं और दबे लोगों का पता लगाने के लिए थर्मल इमेजर और उपकरणों का प्रयोग कर रहे हैं। गौरतबल है कि खदान धंसने की घटना बुधवार को अपराह्न करीब एक बजे घटी और वहां खनन कर रहे मजदूर और ट्रक मलबे में दब गए। आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि करीब 900 बचाव कर्मियों ने भारी उपकरणों के साथ बृहस्पतिवार को दोबारा बचाव अभियान शुरू किया। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि ‘‘बचाव और राहत कार्य की सभी कोशिशें की जाएंगी।

प्रमुख खबरें

2026 की शुरुआत तक गहरे समुद्र में मानव भेजनी की तैयारी, जितेंद्र सिंह ने दी जानकारी

Bashar-Al Assad की पत्नी को ब्लड कैंसर, बचने की उम्मीद केवल सिर्फ 50%

Fashion Tips: वेलवेट आउटफिट को स्टाइल करते समय ना करें ये गलतियां

Recap 2024| इस वर्ष भारत के इन उद्योगपतियों ने दुनिया को कहा अलविदा