बैंकों को 95,000 करोड़ की और पूंजी की जरूरत होगी: मूडीज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2017

रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कहा है कि भारतीय बैंकों की फंसी हुई आस्तियों में 2019 तक बढ़ोतरी होगी और सार्वजनिक बैंकों के लिए ऋण देने के मामले में यह उनकी मुख्य कमजोरी होगी। इसके साथ ही मूडीज ने कहा है कि सार्वजनिक बैंकों को अगले दो साल में 95000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त पूंजी की जरूरत होगी। मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने एक रपट में कहा है कि सार्वजनिक बैंकों (पीएसबी) की बाह्य पूंजी जुटाने की क्षमता सीमित है इसलिए उनके पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से इक्विटी डाला जाना ही व्यावहारिक स्रोत रहता है।

मूडीज से जुड़ी भारतीय रेटिंग कंपनी इ्रका का कहना है कि बैंकिंग क्षेत्र के लिए आस्ति गुणवत्ता परिदृश्य कमजोर रहेगा। इसका कहना है कि बैंकों की गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 2017-18 के आखिर तक बढ़कर 8.2-8.5 लाख करोड़ रुपये हो जाएंगी जो कि मार्च 2017 के आखिर में 7.65 लाख करोड़ रुपये थीं। मूडीज का कहना है, 'हमारा अनुमान है कि मूडीज जिन सरकारी बैंकों का विश्लेषण करती है उनमें 11 पीएसबी को 70000-95000 करोड़ रुपये की बाह्य शेयर पूंजी की जरूरत होगी।'

प्रमुख खबरें

Arjun Kapoor से अलग होने के बाद Malaika Arora नये साल में चुनेंगी नयी राह, I am single वाले कमेंट पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Maha Kumbh 2025: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, स्थापित करेगा बाल सहायता डेस्क

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?

संविधान, आरक्षण और डॉ अंबडेकर पर कांग्रेस की विकृत राजनीति हो रही बेनकाब