मोनाको। युवा किलियान एम्बाप्पे के गोल की मदद से मोनाको ने बोरिूशिया डोर्टमंड को दूसरे चरण में 3–1 से हराकर 6–3 की औसत से जीत दर्ज करते हुए चैम्पियंस लीग फुटबाल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। राडामेल फालकाओ ने भी मोनाको के लिये गोल दागा। डार्टमंड के लिये एकमात्र गोल उनके कप्तान मार्को रियूस ने किया।
इससे पवहले पिछले सप्ताह पहले चरण के मैच से पूर्व डार्टमंड की टीम बस में विस्फोट हुए थे जिसके कारण मैच एक दिन के लिये स्थगित करना पड़ा था।