संघ की मजबूती व बंगाल की रणनीति तय करने मोहन भागवत आयेंगे कोलकाता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 16, 2020

कोलकाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत पश्चिम बंगाल में संगठन के कामकाज की समीक्षा करने के लिए 22 सितंबर को दो दिन की यात्रा पर यहां पहुंचेंगे। आरएसएस के पदाधिकारी ने मंगलवार को बताया कि भागवत 22 सितंबर को सुबह यहां पहुंचेंगे और वह संगठन के पदाधिकारियों के साथ बंद कमरे में बैठक करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- मंदिर, श्मशान और जलाशय पर सभी जातियों का समान अधिकार

उन्होंने कहा, ‘‘ वह आरएसएस कार्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। महामारी के कारण वह किसी अन्य स्थान पर नहीं जायेंगे। हमारे संगठन से जुड़े मुददों और इस महामारी के दौरान किये गये कार्यों पर चर्चा की जाएगी।’’ हाल के वर्षो में राज्य में आरएसएस की पैठ बढ़ी है।

प्रमुख खबरें

Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: किसानों के मसीहा थे पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, ऐसे शुरू किया था राजनीति का सफर

पंजाब में पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन अपराधी पीलीभीत में मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल

कर्नाटक: लोकायुक्त अधिकारी बनकर ठगी का प्रयास करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी पूंजीपति श्रीराम कृष्णन को कृत्रिम मेधा पर वरिष्ठ नीति सलाहकार नामित किया