By Kusum | Dec 12, 2024
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां किसी ना किसी कारण चर्चाओं में रहती हैं। हसीन जहां सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और समय समय पर अपनी डांस वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं। लोग हसीन जहां के वीडियो और फोटो पर अलग-अलग कॉमेंट करते रहते हैं। एक बार फिर वह अपनी डांस वीडियो को लेकर चर्चा में हैं।
हसीन जहां का जो लेटेस्ट वीडियो आया है उसमें वह बॉलीवुड फिल्म बंटी और बबली फिल्म के कजा रे गाने पर जमकर डांस कर रही हैं। इस फिल्म में ये गाना ऐश्वर्या राय बच्चन पर फिल्माया गया जो अपने समय में काफी हिट हुआ था। हसीन जहां ने इस गाने पर व्हाइट कलर की आउटफिट पहना है जिस में वह डांस कर रही हैं। उन्होंने ये डांस वीडियो अपने बेडरूम में बनाया है।
हसीन जहां ने मोहम्मद शमी से दूसरी शादी की थी। कोलकाता में जन्मीं हसीन जहां ने अपना बचपन बीरभूम के सिवड़ी में बिताया। वहीं हसीन जहां और शमी का रिश्ता का काफी विवादों में रहा। दोनों का तलाक हो गया है लेकिन अभी भी दोनों का केस कोर्ट में चल रहा है। बता दें कि, शमी और हसीन जहां की एक बेटी भी है।