नसीम को U-19 विश्व कप में खेलते नहीं देखना चाहते है मोहम्मद हफीज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 24, 2019

लाहौर। पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे आलराउंडर मोहम्मद हफीज का मानना है कि युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को अगले महीने होने वाले अंडर-19 विश्व कप में नहीं भेजना चाहिए तथा इसके बजाय इस 16 वर्षीय को तकनीकी और शारीरिक तौर पर बेहतर बनने के लिये प्रयास करने चाहिए। नसीम ने आस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्हें 17 जनवरी से नौ फरवरी के बीच दक्षिण अफ्रीका में होने वाले अंडर-19 विश्व कप के लिये पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है। 

इसे भी पढ़ें: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वेबसाइट ने कोहली, धोनी के दशक का टेस्ट व वनडे कप्तान चुना

हफीज ने इस संदर्भ में ट्वीट किया कि जूनियर चयनसमिति से विनम्र आग्रह है कि वे नसीम शाह को अंडर-19 विश्व कप में खेलने के लिये नहीं भेजें। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुका है और उसे इस स्तर पर तकनीकी और शारीरिक तौर पर बेहतर बनने के लिये काम करना चाहिए। यह उसकी जगह किसी अन्य तेज गेंदबाज को भेजने का अच्छा मौका है। नसीम ने सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ 31 रन देकर पांच विकेट लिये और वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में पारी में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। 

प्रमुख खबरें

Sri Lanka के राष्ट्रपति नयी संसद के उद्घाटन सत्र में सरकार का लिखित नीतिगत दस्तावेज प्रस्तुत करेंगे

Nigeria के ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ नाइजर पुरस्कार से सम्मानित होंगे PM Narendra Modi

Pakistan में सुरक्षा चौकी पर हुए घातक हमले में सात लोगों की मौत की आशंका

मैकग्रा ने ऑस्ट्रेलिया को ‘भावनात्मक’ Kohli के खिलाफ ‘कड़ा रुख’ अपनाने को कहा