आमिर अपनी गलती की भरपायी करना चाहता था: भाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 20, 2017

कराची। मोहम्मद आमिर को स्पाट फिक्सिंग में पांच साल के लिए प्रतिबंधित किया गया था और तब से सात साल के बाद उनके परिवार ने अंतत: राहत की सांस ली है। उनके भाई नावीद और एजाज ने कहा कि आमिर का चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल में भारत के खिलाफ नयी गेंद से शानदार स्पैल और पूरे पाकिस्तान में जश्न ने उन पर से दबाव हटा दिया है। नावीद ने कहा, 'स्पाट फिक्सिंग प्रकरण के बाद हम काफी शर्मसार थे और लोगों का सामना करने में हमें काफी बुरा लग रहा था।' 

 

उन्होंने कहा, 'आमिर अपनी सजा को पूरा करने के बाद से पाकिस्तान के लिए कुछ अच्छा करना चाहता था ताकि अपनी गलती की भरपायी कर सके और मुझे लगता है कि वह रविवार को ऐसा करने में सफल रहा।' नावीद ने कहा, 'हर कोई हमारे गांव से हमें फोन करके आमिर के फाइनल में प्रदर्शन के लिए बधाई दे रहा है।'

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी