भारत के खिलाफ चैंपियन्स ट्राफी फाइनल में खेल सकते हैं आमिर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 17, 2017

लंदन। पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी के अगुआ मोहम्मद आमिर के भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी के फाइनल के लिये फिट होने की संभावना है। आमिर पूरे अभ्यास सत्र में भाग लिया। पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच अजहर महमूद ने पुष्टि की पीठ दर्द के कारण इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में नहीं खेल पाने वाले आमिर फिट हैं लेकिन उन्होंने साफ तौर पर नहीं कहा कि वह ओवल में फाइनल में खेलेंगे या नहीं। पीठ दर्द के कारण आमिर सेमीफाइनल में नहीं खेल पाये थे। वह टास से कुछ देर पहले फिटनेस परीक्षण में पास नहीं हो पाये थे। 

महमूद ने कहा, 'आमिर ने नेट्स पर गेंदबाजी की। आमिर फिट है। वह खेलेगा या नहीं अभी हमने इसका फैसला नहीं किया है।' आमिर अच्छी गेंदबाजी करने के बावजूद भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्रुप चरण के पहले दो मैचों में विकेट नहीं ले पाये थे।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी