By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 14, 2022
पुणे। महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड़ से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एक पदाधिकारी ने एक होर्डिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को भगवान विट्ठल से बड़ा दिखाए जाने का दावा करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मांग की है कि वह इस मामले में माफी मांगे। प्रधानमंत्री संत तुकाराम महाराज के शिला मंदिर का उद्घाटन करने के लिए मंगलवार को देहू का दौरा करेंगे।
पदाधिकारी रविकांत वरपे ने कहा कि मोदी को ‘‘भगवान विट्ठल से बड़ा’’ दिखाकर भाजपा के पदाधिकारियों ने पूरे वारकरी समुदाय(भगवान विट्ठल के भक्त) का अपमान किया है। वरपे ने कहा कि इसे लेकर आपत्ति जताने के लिए पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 149 के तहत उन्हें नोटिस जारी है। उन्होंने नोटिस की प्रति सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की।