कोरोना से जंग में मोदी का मंत्र, 5 अप्रैल को 9 बजे, 9 मिनट तक घर की लाइट बुझाएं, मिलकर दीया जलाएं

By अभिनय आकाश | Apr 03, 2020

देश में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 500 से अधिक नए मामले आए हैं। इसमें सबसे अधिक संख्या दिल्ली में पॉजिटिव मिले मरीजों की है। देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2500 को पार कर गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ठीक नौ बजे एक वीडियो संदेश जारी किया। ये तीसरी बार है जब प्रधानमंत्री कोरोना के मसले पर देश से मुखातिब हुए।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की राशि महिला जनधन खाताधारी निकाल सकेंगी

पीएम मोदी ने कहा कि पांच अप्रैल को हम सभी को मिलकर कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है और उसे प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है। 130 करोड़ देशवासियों  को 5 अप्रैल को रात 9 बजे घर की सभी लाइटे बंद करके घर के दरवाजे पर 9 मिनट मोमबत्ती, दीया, टार्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं। उस वक्त घर की सभी लाइट बंद होने के बाद चारों तरफ हर व्यक्ति एक-एक दिया जलाएगा, उस प्रकाश में उस रोशनी में उस उजाले में अपने मन में ये संकल्प करें कि हम अकेले नहीं हैं, कोई भी अकेला नहीं है। 130 करोड़ देशवासी एक साथ कृतसंकल्प हैं। इस आयोजन के समय किसी को भी कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है। अपने घर के दरवाजे, बालकोनी से ही इसे करना है। सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा को नहीं लांघना है। कोरोना की चेन तोड़ने का यही राम बाण इलाज है। 

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत