मोदी सरकार की आर्थिक नीतियां गलत, समूचे तंत्र को महज अमीरों की फिक्र: येचुरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 23, 2018

नयी दिल्ली। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने देश में लगातार बढ़ती आर्थिक असमानता पर चिंता व्यक्त करते हुये अमीर और गरीब के बीच बढ़ती खाई के लिये मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। येचुरी ने देश की आधी से अधिक संपदा एक प्रतिशत धनाड्य लोगों के पास होने का खुलासा करने वाली हाल ही में जारी हुयी रिपोर्ट का हवाला देते हुये मंगलवार को कहा कि सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण समूची व्यवस्था ‘धनिक तंत्र’ में तब्दील हो गयी है। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, देश के सर्वाधिक धनी लोगों की, देश की आबादी में हिस्सेदारी 10 प्रतिशत है और उनके पास कुल राष्ट्रीय संपदा का लगभग 77 प्रतिशत हिस्सा है।

रिपोर्ट के हवाले से येचुरी ने ट्वीट कर कहा कि देश की 60 प्रतिशत आबादी के पास सिर्फ 4.7 प्रतिशत संपदा है। मोदी राज में गरीब लगातार और अधिक गरीब हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के सर्वाधिक धनी, एक प्रतिशत लोग 51.1 प्रतिशत संपदा के मालिक हैं। पिछले चाल साल में इनकी संपत्ति में इजाफा ही हुआ है। येचुरी ने आर्थिक असमानता के लिये मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुये कहा कि मोदी सरकार सिर्फ अमीरों के लिये है और बाकी सभी के लिये उसके पास सिर्फ जुमले हैं।

प्रमुख खबरें

पुलिस की अनुमति न मिलने के बावजूद अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुए: Revanth Reddy

मिजोरम के 118 गांव वर्षभर आवाजाही लायक सड़कों से नहीं जुड़े: राज्यपाल

नौका-नौसैन्य पोत की टक्कर: लापता सात वर्षीय लड़के का शव मिला, मृतक संख्या बढ़कर 15 हुई

Assam Police Arrests Terror Suspects | असम पुलिस ने बहु-राज्यीय अभियान में 8 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया