मोदी ने बैद्यनाथ दरबार में पूजा की, बाबा के दर्शन करने वाले पहले PM बने, बोले- यहां शिव भी, शक्ति भी

By अंकित सिंह | Jul 12, 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान के प्रति कितनी आस्था रखते हैं, इसको बताने की जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री देश के किसी भी हिस्से में जाते हैं तो वहां मौजूद बड़े मंदिरों में दर्शन जरूर करते हैं। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के देवघर पहुंचे थे जहां उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे बैद्यनाथ दरबार पहुंचे। वहां उन्होंने लगभग 20 मिनट तक भगवान भोले शंकर की पूजा अर्चना की। इसके साथ ही नरेंद्र मोदी देश के ऐसे प्रधानमंत्री बने जिन्होंने बाबा बैद्यनाथ धाम के दरबार में जाकर उनकी पूजा अर्चना की है। आपको बता दें कि देवघर का बैद्यनाथ धाम देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। हर साल श्रावणी मेले के दौरान यहां बाबा भोले के भक्तों की भारी भीड़ होती है और लोग दूर-दूर से जल चढ़ाने यहां पहुंचते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: बिहार में अजीबोगरीब घटना, PM के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भेजा गया दिवंगत विधायक को न्योता


इस अवसर पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित भी किया। मोदी ने कहा कि एक तरफ बाबा का आशीर्वाद और दूसरी तरफ ईश्वर का रूप जनता जनार्दन का आशीर्वाद कितनी बड़ी शक्ति देते हैं, ये आप भी जानते हैं और मैं भी। अभी कुछ समय पहले मुझे पूज्य बाबा के चरणों में जाकर दर्शन और पूजन का मौका मिला। उससे पहले झारखंड के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपयों की योजनाओं को भी बाबा के और जनता जनार्दन के चरणों में अर्पित किया। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में योजनाओं की घोषणा होती थी, फिर एक दो सरकार जाने के बाद एक-दो पत्थर लगा कर जाता था। पत्थर लटकता रहता था, दो-चार सरकारें चलने के बाद काई और आता, फिर वो ईंट लगाता था, पता नहीं कितनी सरकारें जाने के बाद वो योजना सामने दिखती थी। 

 

इसे भी पढ़ें: Baidyanath Dham: भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल है बैद्यनाथ धाम, रावण से भी रहा है इस मंदिर का संबंध


इसके साथ ही मोदी ने कहा कि आज हम उस कार्य संस्कृति को लाए हैं, उस राजनीतिक संस्कृति को लाए हैं, उस गवर्नेंस के मॉडल को लाए हैं कि जिसका शिलान्यास हम करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम करते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आस्था, अध्यात्म और तीर्थस्थलों की धरती है। तीर्थयात्राओं ने हमें, बेहतर समाज और बेहतर राष्ट्र के रूप में गढ़ा है। हम देवघर को ही देखें तो यहां शिव और शक्ति भी है। ज्योतिर्लिंग और शक्तिपीठ यहां दोनों मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि बाबा वैद्यनाथ धाम हो, काशी विश्वनाथ धाम हो, केदारनाथ धाम हो, अयोध्या धाम हो, रामायण सर्किट हो, भगवान बुद्ध से जुड़े पवित्र स्थान हों, देश में आस्था, अध्यात्म और ऐतिहासिक महत्व से जुड़े हर स्थान में आधुनिक सुविधाएं तैयार की जा रही हैं। आज पर्यटन दुनिया के अनेक देशों में एक आकर्षक उद्योग के रूप में रोजगार का बहुत बड़ा माध्यम बना हुआ है। आज पूरी दुनिया में अनेक देश हैं, जिनकी पूरी अर्थव्यवस्था सिर्फ और सिर्फ पर्यटकों के भरोसे चल रही है।

प्रमुख खबरें

IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में शुभमन गिल की होगी अग्निपरीक्षा, एशिया के बाहर आंकड़े निराशाजनक

मंडावा पर्यटन स्थल: राजस्थान की रंगीन हवेलियाँ और ऐतिहासिक धरोहर

झारखंड में नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में स्कूल शिक्षक गिरफ्तार

Akbaruddin Owaisi Vs Allu Arjun | अकबरुद्दीन ओवैसी का बड़ा दावा- भगदड़ के बाद अल्लू अर्जुन ने कहा- अब फिल्म हिट होगी | Sandhya Theatre Stamped