प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे नैसकॉम के वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 12, 2021

नयी दिल्ली। आईटी उद्योग की संस्था नैसकॉम ने शुक्रवार को कहा कि इस साल उसके एनटीएलएफ वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे और यह कोविड-19 महामारी के बाद डिजिटल भविष्य और जिम्मेदार तकनीक के महत्व पर केंद्रित होगा। एनटीएलएफ (नैसकॉम टेक्नालॉजी एंड लीडरशिप फोरम) के 29वें संस्करण का आयोजन 17-19 फरवरी को किया जाएगा। पहली बार इस सम्मेलन का ऑनलाइन आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल मंच के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।

इसे भी पढ़ें: रेलटेल का खुलने वाला है आईपीओ, कीमत का दायरा 93-94 रुपये; यहां जानें पूरी डिटेल

नैसकॉम की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मुख्य रणनीति अधिकारी संगीता गुप्ता ने पीटीआई-को बताया कि महामारी के चलते 2020 उद्योगों और क्षेत्रों के लिए एक बुरा साल रहा। उन्होंने आगे कहा, ‘‘हालांकि, इस कारण कारोबार में प्रौद्योगिकी का महत्व अभूतपूर्व रूप से बढ़ा। डिजिटल तकनीकों को तेजी से अपनाया जा रहा है और इस नई सामान्य स्थिति में हम कैसे काम करते हैं, कैसे संवाद करते हैं, इसमें प्रौद्योगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका है।’’ गुप्ता ने कहा कि इस बदलाव के चलते संगठन विश्वास और नैतिकता, गोपनीयता, संस्कृति, काम के भविष्य और जिम्मेदारी के साथ उपयोग जैसे पहलुओं पर फिर से विचार कर रहे हैं। तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में अरविंद कृष्ण (आईबीएम के अध्यक्ष और सीईओ), चक रॉबिंस (सिस्को के अध्यक्ष और सीईओ), एरिक एस युआन (जूम के संस्थापक और सीईओ), जूली स्वीट (एक्सेंचर सीईओ) और स्टीव ब्राउन (फ्यूचरिस्ट, लेखक और वक्ता) जैसी दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी। इस कार्यक्रम के 50 से अधिक सत्रों में 16,000 से अधिक लोगों के शामिल होने का अनुमान है।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा