By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 28, 2017
भारतीय उद्योग जगत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई पहली द्विपक्षीय बैठक की सराहना की है और कहा है कि आर्थिक सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता ने दोनों देशों के बीच साझेदारी में विश्वास को पुन: स्थापित किया है। एसोचैम ने इस भेंटवार्ता के बाद जारी संयुक्त बयान का यह कहते हुए स्वागत किया कि सूचना प्रौद्योगिकी और अन्य क्षेत्रों में बाजार पहुंच को बढ़ाने की परस्पर प्रतिबद्धता 150 अरब डालर के भारतीय सॉफ्टवेयर एवं सेवा उद्योग के लिए एक बड़ा सकारात्मक कदम है।
एसोचैम सचिव डीएस रावत ने कहा कि मोदी ट्रंप मुलाकात के नतीजे की एक अन्य सकारात्मक बात औद्योगिक क्षेत्रों में अतिरिक्त क्षमता के मुद्दे के समाधान के लिए सहयोग मजबूत करने की प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि नियामकीय मुद्दों का तेजी से निवारण की परस्पर प्रतिबद्धता से भारतीय दवा उद्योग के लिए एक बड़ी मदद होगी जो अमेरिकी एफडीए की वजह से कई मुश्किलों से जूझ रहा है।