प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि वह आतंकवाद को पोषित करने के साथ उसे प्रेरित एवं प्रोत्साहित करता है। पाकिस्तान का नाम लिये बिना मोदी ने कहा कि दक्षिण एशिया में एक सोच है जो आतंकवाद का पोषण करने के साथ उसे प्रेरित और प्रोत्साहित कर रही है। इस सोच की प्राथमिकता मानवता नहीं बल्कि कट्टरपंथ और आतंकवाद है।
प्रधानमंत्री 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के शहीदों के परिवारों को सम्मानित करने के समारोह को संबोधित कर रहे थे।